AmericaBreaking NewsCrimePunjab PoliceUP Policeअमृतसरचंडीगढ़जम्मू और कश्मीरतरनतारनदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबपठानकोटफिरोजपुरराज्य समाचाररूसहरयाणा

बेटियों के सिंदूर का बदला: आतंकी ठिकानों सहित 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक… Operation Sindoor से दहल उठा पाकिस्तान, POK में गूंजा हिंदुस्तान

Spread the love

कई आतंकी बेस कैंप तवाह, जेएंडके और पंजाब के बॉर्डर एरिया में हाई अलर्ट: एयरपोर्ट और स्कूल बंद करवाए

बॉर्डर के गांव खाली करवाए, पठानकोट एयरवेज हाई अलर्ट पर; किसानों ने तनाव देखते हुए रेलवे को आंदोलन किया स्थगित

पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली/पंजाब/श्रीनगर। Operation sindoor-India Air strike of Pakistan in 9 strategic location of terrorist group) आखिरकार बेटियों के सिंदूर का बदला 15 दिन बाद भारत सरकार ने ले ही लिया। 6 और 7 में की रात भारत ने पाकिस्तान पर मिसाइलें दागकर पहलगाम हमले का बदला लिया। भारत के “operation sindoor” से भारी तबाही हुई और इस बार हिंदुस्तान ने फिर पीओके में घुसकर मारा।

भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर दिया है। भारत ने 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है।

भारत ने इन नौ जगहों पर मिसाइलें दागी, जिनमें मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर, 2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके, 3. सरजाल/तेहरा कलां, बहावलपुर, 4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट, 5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर, 6. मरकज़ अब्बास, कोटली, 7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है। 8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और 9. मरकज़ सैयदना बिलाल, मुजफ्फराबाद शामिल हैं।

भारतीय सेना के मुताबिक 6-7 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने मनमाने तरीके से गोलीबारी की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से तोपखाने से गोलाबारी भी शामिल थी। अंधाधुंध गोलीबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है।

अलर्ट रहे, जरूरी काम हो तो ही घर से निकले

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर एरिया में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। बॉर्डर से सटे गांवों को खाली करवा लिया गया है और स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। अमृतसर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है दूसरी तरफ पठानकोट एयरबेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद हैं और कड़ी चेकिंग की जा रही है।

अमेरिका सहित बाकी देश बोले- आतंक का हश्र यही होता है, पीएम मोदी ने दी थी जानकारी

पाकिस्तान पर भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई एयर स्ट्राइक की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच देशों को दी थी। जिनके राष्ट्र अध्यक्षों ने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई हम सब लड़ रहे हैं और इसका हश्र यही होना था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि वह भारत के साथ है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका समर्थन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *