AmritsarBreaking NewsCentral GovernmentChandigarhFeaturedIndiaMohaliPositive NewsPunjab GovernmentPunjab Policeअमृतसरजालंधरनई दिल्लीपंजाबपटियालाबठिंडाराज्य समाचारलुधियाना

स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब पुलिस का सम्मान बढ़ा: एडीजीपी फारूक़ी और इंस्पेक्टर सुरेश कुमार को गैलेंट्री अवार्ड

Spread the love

14 अधिकारी हुए मेरिटोरियस सर्विस मेडल से सम्मानित, पढ़ें नाम

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवार्ड्स और मेरिटोरियस सर्विस मेडल्स की घोषणा की। इस वर्ष पंजाब पुलिस के जांबाज़ अधिकारियों ने भी अपनी बहादुरी, उत्कृष्ट कार्यक्षमता और समर्पण से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है।

सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार, पंजाब के दो पुलिस अधिकारियों को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इनमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) मोहम्मद फैयाज़ फारूक़ी और इंस्पेक्टर सुरेश कुमार का नाम शामिल है।

यह पुरस्कार देश और समाज की सेवा में दिखाई गई असाधारण बहादुरी, साहसिक नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठा के लिए दिया जाता है। दोनों अधिकारियों ने खतरनाक परिस्थितियों में साहस का परिचय देते हुए महत्वपूर्ण अभियान सफल किए, जिससे राज्य में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली।

इस सम्मान के जरिए न केवल इन अधिकारियों की वीरता को सराहा गया है, बल्कि पंजाब पुलिस की गौरवशाली छवि को भी राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती मिली है।

14 पुलिस अधिकारी हुए मेरिटोरियस सर्विस मेडल से सम्मानित

इसके साथ ही, पंजाब पुलिस के 14 अन्य अधिकारियों को मेरिटोरियस सर्विस मेडल से नवाजा गया है। यह मेडल पुलिस बल में लम्बे समय तक की गई ईमानदार, निष्ठावान और कुशल सेवा के लिए दिया जाता है।

इन अधिकारियों ने कानून व्यवस्था की ड्यूटी को पूरे समर्पण और कर्तव्य भावना के साथ निभाया है।

सम्मान पाने वाले अधिकारी इस प्रकार हैं

गुरदियल सिंह – इंस्पेक्टर जनरलगुरप्रीत सिंह – उप पुलिस अधीक्षक (DSP)जगदीप सिंह, तेजिंदरपाल सिंह, दीपक कुमार, सतिंदर कुमार – इंस्पेक्टरअमरिक सिंह, अमृतपाल सिंह, अनिल कुमार, संजीव कुमार, भूपिंदर सिंह, कृष्ण कुमार – सब-इंस्पेक्टरजसविंदरजीत सिंह, कुलदीप सिंह – असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर।

इन सभी अधिकारियों ने अपनी-अपनी सेवाओं में अनुकरणीय कार्य करते हुए न केवल विभाग को गौरवान्वित किया, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई।

पंजाब पुलिस का गौरव बढ़ा

पंजाब पुलिस के इन वीर अधिकारियों को मिले राष्ट्रीय सम्मान से पूरे राज्य में गर्व और प्रसन्नता की लहर है। यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे पुलिस बल की मेहनत, ईमानदारी और सेवाभाव का प्रतीक भी है।

यह पुरस्कार आने वाले समय में अन्य पुलिस कर्मियों के लिए प्रेरणा बनेंगे और उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक निष्ठावान बनने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *