राजा वडिंग के बयान पर मचा बवाल: जालंधर कांग्रेस नेता का इस्तीफा, बोले– “एससी और सिख समाज का मज़ाक उड़ाया जा रहा है”
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर बगावत के सुर तेज़ हो गए हैं। जालंधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एडवोकेट गुरजीत सिंह काहलों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग लगातार एससी समाज और सिख समाज का मज़ाक उड़ा रहे हैं, जिससे दलितों में गहरा रोष है।

काहलों ने प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत के दौरान राजा वडिंग पर गंभीर आरोप लगाए और जिला प्रधान कांग्रेस लीगल, ह्यूमन राइट्स व आरटीआई विभाग जालंधर के पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि वडिंग ने तरनतारन उपचुनाव के दौरान देश के पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह के खिलाफ “अमर्यादित भाषा” का इस्तेमाल किया, जो जानबूझकर किया गया था।
काहलों ने कहा कि कांग्रेस के दलित नेता इस मुद्दे पर चुप हैं, जबकि वडिंग की टिप्पणी ने दलित समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
उन्होंने कांग्रेस हाईकमान से राजा वडिंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि वह जल्द किसान नेताओं और दलित संगठनों के साथ मिलकर सड़कों पर आंदोलन करेंगे।
एडवोकेट काहलों ने यह भी कहा कि राजा वडिंग के विवादित बयानों से कांग्रेस पार्टी की साख को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि वडिंग के नेतृत्व में पार्टी दो फाड़ में बंटती जा रही है और लुधियाना उपचुनाव के बाद कांग्रेस नेताओं में पद की होड़ बढ़ गई है।
उन्होंने हाईकमान से राजा वडिंग को पद से हटाने और गिरफ्तारी की मांग की। काहलों ने कहा कि जब अन्य नेताओं द्वारा दलित समाज के खिलाफ टिप्पणी की जाती है तो कांग्रेस सड़कों पर उतर आती है, लेकिन अब अपने ही नेता के विवादित बयानों पर पार्टी मौन साधे बैठी है।
#PunjabPolitics #RajaWarring #CongressCrisis #JalandharNews #DalitIssues #PoliticalControversy #BreakingNews
