दशहरे पर बारिश ने बिगाड़ा रंग: जालंधर में रावण-कुंभकरण के पुतले गिरे, दहन से पहले ही टूट गई मेघनाथ की गर्दन… शहर में कई बड़े कार्यक्रम
क्रेन से फिर ठीक करवाने में जुटे प्रबंधक, कई जिलों में येलो अलर्ट
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। दशहरे के दिन जालंधर में अचानक हुई तेज बारिश ने लोगों की खुशियों पर पानी फेर दिया। मॉडल हाउस में रावण और कुंभकरण के पुतले गिर पड़े, वहीं बस्ती शेख में मेघनाथ का पुतला भी क्षतिग्रस्त हो गया। सभी पुतले भीगने के बाद आयोजकों को क्रेन की मदद से मरम्मत करनी पड़ी।

गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे जालंधर का मौसम अचानक बिगड़ गया। तेज हवा और बूंदाबांदी ने पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया। जालंधर से सटे होशियारपुर में भी सुबह साढ़े सात बजे से ही बारिश शुरू हो चुकी थी।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पंजाब में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो गया है। इसके चलते 5 से 7 अक्टूबर तक पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना है और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश से पहले तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था, लेकिन 20 मिनट की बारिश ने पारा गिराकर 28 डिग्री तक ला दिया।
मौसम विज्ञान केंद्र ने पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का और मुक्तसर में विशेष अलर्ट जारी किया है।