पंजाब में रेल रोको आंदोलन तेज: किसान नेताओं को नजरबंद कै, आज 26 जगह पटरियों पर प्रदर्शन… पुलिस तैनात
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब में किसानों ने आज दोपहर 1 से 3 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है। इससे पहले ही पुलिस ने कई किसान नेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया है।

लुधियाना, जालंधर और अमृतसर समेत 19 जिलों में 26 स्थानों पर किसान रेलवे पटरियों पर बैठकर दो घंटे का विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान कई ट्रेनें बीच रास्ते रोकी, टर्मिनेट या कैंसिल की जाएंगी, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण पंधेर ने बताया कि आंदोलन तीन प्रमुख मांगों को लेकर है—बिजली संशोधन बिल-2025 को रद्द करने, प्रीपेड बिजली मीटर हटाने और सरकारी जमीनों की बिक्री रोकने की मांग शामिल है।
#PunjabProtest #RailRokoAndolan #FarmersProtest #Ludhiana #Jalandhar #Amritsar #PunjabNews #KisanAndolan #RailwayUpdate #BreakingNews
