AgricultureAmritsarBreaking NewsChandigarhFeaturedIndiaPoliticsअमृतसरगुरदासपुरजालंधरतरनतारनदेश-विदेशपंजाबफिरोजपुरराज्य समाचार

राहुल गांधी का पंजाब दौरा: गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात, गुरुद्वारा में टेका माथा; किसानों से बात की

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, अमृतसर/गुरदासपुर। लोकसभा में विपक्ष के लीडर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पंजाब के दौरे पर हैं। सुबह करीब साढ़े 9 बजे वह अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सीधे वह बाढ़ प्रभावित गांव घोनेवाल रवाना हुए।

वहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं। इसके बाद उन्होंने तरनतारन जिले के प्रसिद्ध गुरुद्वारा बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब पहुंचकर मत्था टेका और राज्य की भलाई की अरदास की।

इसके बाद राहुल गांधी गुरदासपुर पहुंचे, जहां भी वह बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिल रहे हैं। इस दौरान उनके साथ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद हैं।

राहुल का यह दौरा गुरदासपुर और पठानकोट जिलों तक जारी रहेगा। बता दें कि हाल ही में आई भीषण बाढ़ ने पंजाब के 23 जिलों में तबाही मचाई है।

कुल 2,097 गांव प्रभावित हुए हैं और करीब 1.91 लाख हेक्टेयर फसलें जलमग्न हो चुकी हैं। अब तक राज्य में 52 लोगों की जान जा चुकी है।

गौर करने वाली बात यह है कि पांच दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंजाब का दौरा किया था और 1,600 करोड़ रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया था।

हालांकि, पंजाब सरकार ने इस राशि को नाकाफी बताया है। ऐसे में राहुल गांधी का यह दौरा सियासी और सामाजिक दोनों ही नजरिए से अहम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *