Breaking Newsचंडीगढ़नई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

Punjab के नए गवर्नर और चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने ली शपथ, CM मान और हरियाणा गवर्नर भी रहे मौजूद: बोले- सीएम के साथ रिश्ते कैसे रहेंगे समय बताएगा

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित का इस्तीफा मंजूर होने के बाद Punjab के नए गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने बुधवार को शपथ ले ली है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पंजाब के CM भगवंत मान और हरियाणा के गवर्नर भी मौजूद रहे। पंजाब के नवनियुक्त राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि वे जनता के सेवक के रूप में काम करेंगे।

आज उनका पहला दिन है। 6 महीने बाद कोई उनके काम की समीक्षा करेगा तो पता चलेगा कि काम कैसा हुआ है। वे पंजाब के हर गांव, हर इलाके और सीमावर्ती इलाकों का भी दौरा करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री से रिश्ते कैसे होंगे, तो उन्होंने कहा कि उनके साथ किस तरह के रिश्ते होंगे, यह समय तय करेगा।

चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों की मानें तो गुलाबचंद कटारिया के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान से करीब 200 मेहमान हिस्सा लेने पहुंचे हैं। यूटी प्रशासन मेहमानों के ठहराने की तैयारी में जुटा हुआ है।

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान गवर्नर कटारिया को बधाई देने राज भवन पहुंचे और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा पंजाब के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *