पंजाब: मोहाली में इस बड़ी कंपनी का नया कैंपस, 300 करोड़ का निवेश और 2500 नौकरियों की सौगात… पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़। पंजाब में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देते हुए आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस लिमिटेड ने मोहाली में अपना नया कैंपस स्थापित करने की घोषणा की है। इस परियोजना में 300 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इसके माध्यम से लगभग 2500 रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कैंपस 30 एकड़ में फैला होगा और इसे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पंजाब में पिछले 45 दिनों में कई बड़ी कंपनियों के निवेश प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा लागू राइट टू बिजनेस एक्ट निवेशकों के लिए एक मजबूत आधार बनकर उभरा है।
इन्फोसिस अधिकारी समीर गोयल ने कहा कि यह परियोजना लंबे समय से विचाराधीन थी, जिसे अब पंजाब सरकार के सहयोग से गति मिली है। इस कैंपस में मुख्य रूप से स्थानीय आईटी युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। साथ ही, कैंपस को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में पर्यावरण के अनुकूल ढंग से तैयार किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, राज्य में औद्योगिक ढांचे को सशक्त करने के लिए फोकल प्वाइंट्स को 100 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है।
वहीं, हलवारा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और उसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा गया है।मंत्री अरोड़ा ने विश्वास जताया कि इस तरह की परियोजनाएं पंजाब को निवेश और रोजगार दोनों के लिहाज से नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।