Breaking Newsअमृतसरचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशधर्म-कर्मनई दिल्लीपंजाबफीचर्सराजनीति समाचारराज्य समाचार

Punjab Politics New : SAD प्रधान सुखबीर बादल ने सजा पूरी होने पर श्री अकाल तख्त पर माथा टेका, अब इस्तीफा स्वीकार हो सकेगा… नई तरीके से गठित होगी और कमेटी

Spread the love

अकाल तख्त ने SAD से इस्तीफा देने वाले नेताओं और पार्टी पर विचार के लिए गठित की थी कमेटी, चीमा बोले- सुरक्षा को लेकर गलत संदेश गया

पंजाब हॉटमेल, अमृतसर/जालंधर।Punjab Politics) पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और SAD प्रधान सुखबीर बादल ने सजा पूरी होने पर अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचकर माथा टेका। इससे पहले अकाली दल के अन्य नेता भी वहां पहुंचे। ये सभी अपनी 10 दिन की सजा पूरी करके अमृतसर पहुंचे और अकाल तख्त पर माथा टेककर अपनी सजा पूरी की।

इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस बीच अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा- हमें श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जो आदेश दिए गए, हमने उसे माना और अपनी सेवा पूरी की। सारी लीडरशिप को मैं धन्यवाद करता हूं कि सभी ने सेवा में बढ़-चढ़ कर अपना हिस्सा दिया। इस दौरान विरसा सिंह वल्टोहा के सवाल पर चीमा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

सजा पूरी, अब कभी भी हो सकते हैं इस्तीफे स्वीकार, कमेटी संभालेंगी कमान

सजा सुनाते समय श्री अकाल तख्त साहिब ने साफ कर दिया था कि अब शिरोमणि अकाली दल का नए सिरे से गठन किया जाना चाहिए। इन आदेशों के अनुसार एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की देखरेख में एक कमेटी बनाई गई थी। जिसकी जिम्मेदारी 6 महीने में नई भर्ती करना और अकाली दल का नया ढांचा तैयार करना है।

इसके साथ ही अकाली दल की कोर कमेटी को सुखबीर बादल व अन्य के इस्तीफे स्वीकार कर रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब को सौंपने के आदेश दिए गए हैं। अब जब सुखबीर बादल की सजा खत्म हो रही है तो उनका इस्तीफा कभी भी स्वीकार किया जा सकता है और अकाली दल का नया ढांचा बनाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *