AmritsarBreaking NewsChandigarhElectionsFeaturedIndiaPoliticsअमृतसरजालंधरपंजाबपटियालाबठिंडाराजनीति समाचारराज्य समाचारलुधियाना

Punjab Politics: दांव पर साख, ये 11 पार्टियां जमा नहीं करा सकीं चुनावी खर्च; पंजीकरण रद्द करने की तैयारी में चुनाव आयोग ने भेजे नोटिस!

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़। पंजाब की 11 राजनीतिक पार्टियों पर संकट मंडरा रहा है। चुनावी खर्च का ब्यौरा जमा न करने के चलते चुनाव आयोग ने इनका पंजीकरण रद्द करने की तैयारी कर ली है। इसमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) समेत कई छोटे-बड़े दल शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पंजाब की ओर से जारी नोटिस के अनुसार सभी दलों को 10 अक्तूबर तक लिखित जवाब दाखिल करना होगा और 17 अक्तूबर को आयोग के समक्ष पेश होना होगा।

यदि आयोग उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होता, तो संबंधित दलों का पंजीकरण रद्द किया जा सकता है।

आयोग ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि इन दलों ने लगातार तीन वित्तीय वर्ष—2021-22, 2022-23 और 2023-24—के वार्षिक ऑडिट खातों की रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की। इ

तना ही नहीं, विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ने के बावजूद निर्धारित प्रारूप में चुनाव खर्च का विवरण भी नहीं दिया गया।

किन दलों पर लटकी तलवार?

अपना पंजाब पार्टी

अपना समाज पार्टी

बहुजन समाज पार्टी (अंबेडकर)

डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी

डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर)

जय जवान जय किसान पार्टी

जनरल समाज पार्टी

समाज अधिकार कल्याण पार्टी

सहजधारी सिख पार्टी

शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) – सिमरनजीत सिंह मान

शिरोमणि लोक दल पार्टी

आयोग ने साफ किया है कि यदि समय सीमा तक जवाब नहीं मिलता, तो यह माना जाएगा कि दलों के पास कुछ कहने को नहीं है और उनका नाम पंजीकृत राजनीतिक पार्टियों की सूची से हटा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *