Breaking Newsअमृतसरइलेक्शनचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबबठिंडाराजनीति समाचारराज्य समाचारलुधियानाविधानसभा उपचुनाव 2024होशियारपुर

Punjab Politics New : Congress का कुनबा पहुंचा स्पीकर के पास… ये रही बड़ी वजह, पढ़े और देखें

Spread the love

Punjab कांग्रेस ने जालंधर के इन नेताओं को सौंपी नगर निगम चुनावों में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने की जिम्मेदारी, जल्द हो सकता है ऐलान

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/बरनाला। Punjab Politics : पंजाब कांग्रेस का कुनबा सोमवार को इकट्ठे होकर पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह के पास पहुंच गया। कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में बरनाला से चुनाव जीत विधायक बने कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने सोमवार को विधायक पद की शपथ ली। विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने उनको शपथ दिलाई।

इस मौके पर पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग व विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद थे। बता दें कि चार सीटों पर उप चुनाव में कांग्रेस बरनाला की इकलौती सीट जीतने में सफल रही थी। बरनाला सीट पर पिछले दो चुनाव से आप का कब्जा था, जिसके चलते इसे आप गढ़ कहा जाता है, लेकिन कांग्रेस उस सीट पर सेंध लगाने में सफल रही थी।

वहीं सोमवार को पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पंजाब में होने जा रहे नगर निगम और परिषदों के चुनावों को लेकर कमेटी गठित कर दी है जो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी।

लगभग उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं औऱ ऐलान होना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *