Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशधर्म-कर्मनई दिल्लीपंजाबफीचर्सराजनीति समाचारराज्य समाचार

Punjab Politics: पंजाब के सभी सांसदों ने केवल भाजपा एनडीए का नहीं गरीब जरूरतमंद मुसलमानों के खिलाफ वोट किया: हिक्की

Spread the love

कांग्रेस और आप की तरह अकाली दल की बुद्धि भ्रष्ट हो गई

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। BJP Jalandhar leader Hicky Angry on Punjab MP to vote against Waqf Bill) भारत की लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल 2024 पास होने पर देशवासियों समेत मुस्लिम समाज के सभी गरीब जरूरतमंद लोगों को बधाई देते हुए भाजपा जालंधर शहरी के महामंत्री ने पंजाब से आम आदमी पार्टी, कांग्रस और अकाली दल के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों पर तीखा हमला बोला है।

जालंधर भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की।

जालंधर शहरी के महामंत्री अशोक सरीन सिक्की ने कहा भाजपा विरोधी सभी राजनैतिक पार्टियों के सांसदों ने वक्फ बिल पर केवल भाजपा एनडीए सरकार के प्रस्ताव को लेकर खिलाफ वोट नहीं किया बल्कि पंजाब के सभी सांसदों कांग्रेस और आप की तरह अकाली दल की बुद्धि भ्रष्ट हो गई।

जिन्होंने देश एवं पंजाब मे रहते सभी मेहनती जरूरतमंद मुसलमान परिवारों और उनके बच्चों के भविष्य को उज्वल बनाने वाले नए बनने जा रहे वक्फ कानून संशोधन एक्ट के खिलाफ वोट कर मुसलमानों की तरक्की के रास्ते मे रास्ते मे रुकावट पैदा करने का काम किया है।

सरीन ने पंजाब मे कांग्रेस और आप की तरह अकाली दल की बुद्धि भ्रष्ट हो गई। क्योंकि देश और दिल्ली मे अपनी राजनीतिक जमीन खोने वाली कांग्रस और आप की तरह अकाली दल (बादल) अपना आस्तित्व और विशवास पंजाब की जनता मे खो चुका है।

सरीन ने कहा केवल भाजपा का विरोध करते करते कांग्रस आम आदमी पार्टी देश को मजबूत करने वाली नीतियों का विरोध करने के साथ-साथ वोट बैंक की गंदी राजनीति के लिए देश मे अस्थिरता लाने की नियत से धार्मिक सामाजिक भेदभाव को बढ़ावा देकर जनता को गुमराह करने के प्रयास भाजपा विरोधी दल देश की तरक्की वाले हर प्रयास योजना का विरोध कर रहे है।

इस वक्फ़ बिल का विरोध कर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मुस्लिम समाज की महिलाओं,युवाओ एवं जरूरतमंद परिवारों की तरक्की के रास्ते मे हर स्तर पर हर प्रकार से रुकावट डालने के हर रोज़ नये-नये भरपूर प्रयास कर रहे है जिसमे भाजपा विरोधी दल नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ हर स्तर पर फेल होगे और पंजाब के अकाली दल (बादल) की बुद्धि भी भ्रष्ट हो गई है।

जो भाजपा के खिलाफ जाने के लिए भाजपा के अन्य विरोधी दलों के रास्ते चल पड़े है।जिनका राजनैतिक अंत जनता मे होना सुनिश्चित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *