Breaking Newsअपराध समाचारउत्तर प्रदेशगुरदासपुरचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

Punjab police on Fire : तो सही थे ये आतंकी हमले, थाने नहीं पुलिसकर्मी उड़ाने थे; इन आतंकियों का हुआ एनकाउंटर… पढ़ें और देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/उतर प्रदेश। पंजाब पुलिस को बड़ी सफ़लता हाथ लगी है गुरदासपुर में ग्रेनेड अटैक करने वाले अपराधियों का पीलीभीत में किया एनकाउंटर।

पंजाब प्रांत के जनपद गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड/बम फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को पंजाब पुलिस ने किया ढेर।

पीलीभीत हुई पुलिस मुठभेड़ में हुई फायरिंग से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको प्राथमिकता के आधार पर तत्काल उपचार हेतु CHC पूरनपुर रवाना किया गया है।

अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 03 अपराधियों के नाम क्रमश गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह 25 वर्ष निवासी मोहल्ला कलानौर गुरदासपुर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता 23 वर्ष निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर

और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह 18 निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब के रूप में हुई है।

आतंकियों से 02 AK राइफल, 02 ग्लॉक पिस्टल तथा भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।

इस एनकाउंटर से साफ है कि पंजाब पुलिस के थानों पर आतंकी हमले ही हुए थे और पुलिस कर्मियों को करने कीसाजिश थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *