Breaking NewsCrimeFeaturedPunjab HotmailPunjab Policeगुरदासपुरचंडीगढ़देश-विदेशपंजाबपठानकोटराज्य समाचार

पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया पत्रकार..

Spread the love

पढे पंजाब हॉटमेल पर पूरी स्टोरी

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। गौ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद दीनानगर पुलिस ने एक सोशल मीडिया पत्रकार को तस्करी में गिरोह की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बीती रात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया राजेश कुमार नामक पत्रकार पठानकोट जिले से संचालित एक यूट्यूब न्यूज चैनल के लिए काम करता है।

एसएचओ दीनानगर अमृतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दीनानगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव लोहगढ़ से जम्मू नंबर के ट्रक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें तस्करी कर जम्मू कश्मीर ले जाने के लिए 9 गायें और दो बछड़े भरे हुए थे।

गिरफ्तार लोगों के नाम संतोष पत्नी सत्ता मसीह और आशीष पुत्र सत्ता मसीह निवासी लोहगढ़, थाना दीनानगर और जम्मू कश्मीर निवासी मुख्तियार अली पुत्र सैफ अली निवासी सुखल थाना हीरानगर और रोशनदीन पुत्र सबदीन निवासी हीरानगर शामिल हैं।

जबकि गिरोह का मुख्य सरगना सत्ता मसीह निवासी लोहगढ़ भागने में कामयाब हो गया।पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पत्रकार राजेश कुमार की गिरोह में भूमिका के बारे में पुलिस सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने जिस गौ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है।

उक्त गिरोह जब गायों को ट्रक में भरकर तस्करी के जरिए जम्मू-कश्मीर ले जाता था, तो पत्रकार राजेश कुमार ट्रक को एस्कॉर्ट करता था। इस दौरान राजेश कुमार कुछ दूरी पर ट्रक के आगे चलता था और रास्ते में किसी भी पुलिस नाके या अन्य परिस्थितियों के बारे में गिरोह को सूचित करता था। बदले में उसे गौ तस्करी गिरोह से मोटी रकम मिलती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *