Punjab News: Police डिपार्टमेंट में बड़े स्तर पर तबादले… सर्बजीत राय एसपी और नरेश डोगरा की फिर हुई शहर में एंट्री, पढ़ें और देखें
95 से अधिक अधिकारियों के तबादले, 64 डीएसपी रैंक के
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। Transfer posting in Punjab police) सरकार ने पंजाब पुलिस में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं।

जिसमें कपूरथला में तैनात एसपी सर्वजीत राय को जालंधर देहात का एसपी इन्वेस्टिगेशन लगाया गया है।

जबकि पीएपी में तैनात एआईजी नरेश डोगरा को डीसीपी ऑपरेशंस कमिश्नरेट पुलिस जालंधर में तैनात किया गया है इसके साथ ही कई अहम तबादले में भी हुए हैं।

