Punjab News : दिन में Police का ऑपरेशन CASO स्ट्रीट क्राइम कम करने के लिए और रात को लुटेरों ने बुजुर्ग को पीछा कर पटका, सुबह अस्पताल में दम तोड़ा
Police खंगाल रही सीसीटीवी, रिटायर्ड बैंक कर्मचारी हैं मृतक; BJP नेता करी भंडारी ने मौके पर पहुंचकर जाना था बुजुर्ग का हाल
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर जालंधर में दिन में कमिश्नरेट Police ने ऑपरेशन CASO के तहत स्ट्रीट क्राइम कम करने के लिए अभियान चलाया था और रात में लिद्दड़ां में लुटेरों के पीछा करने की वजह से एक्टिवा से गिरे रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की सुबह अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान फ्रैंड्स कालोनी के रहने वाले अशोक सेठी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात वह अपनी पत्नी के साथ एक्टिवा से जा रहे थे।
लिद्दड़ां के पास लुटेरों ने उनकी पत्नी से चेन छीनने की कोशिश की। इस दौरान वह दोनों नीचे गिरे, जिससे अशोक सेठी के सिर में चोट लग गई। उन्हें अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके सिर में खून जम गया और हालत काफी गंभीर है। आज सुबह उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना से जालंधर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। वहीं पुलिस अधिकारी CCTV कैमरे खंगार रहे हैं ताकि लुटेरों की पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।