Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरपंजाबबठिंडाराजनीति समाचारराज्य समाचार

Punjab News : 5 जिलों को मिले नए SSP को तुरंत कार्यभार संभालने के आदेश, चुनाव आयोग सख्त

Spread the love

चुनाव आयोग ने बदल दिए थे Punjab के 5 पुलिस अधिकारी, कई बड़े कारण थे

चंडीगढ़/पंजाब/जालंधर। भारत निर्वाचन आयोग की ने Punjab के पांच जिलों में नए SSP’s तैनात कर दिए गए हैं। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि अंकुर गुप्ता को एसएसपी जालंधर ग्रामीण तैनात किया गया है जबकि दीपक पारिक को एसएसपी बठिंडा तैनात किया गया है। इसी तरह सिमरत कौर को एसएसपी मलेरकोटला, सुहैल कासिम मीर को एसएसपी पठानकोट और डॉ. प्रज्ञा जैन को एसएसएपी फाजिल्का तैनात किया गया है।

इससे पहले वीरवार को इन जिलों के अधिकारियों को हटाने के आदेश जारी किए थे। इनमें इनमें 4 PPS अधिकारियों में जालंधर रूरल SSP मुखविंदर सिंह भुल्लर, पठानकोट SSP दलजिंदर सिंह, फाजिल्का SSP वरिंदर सिंह बराड़ और मलेरकोटला के SSP हरकमल प्रीत सिंह खख को IPS कैडर न होने पर बदला गया था। जबकि बठिंडा SSP हरमनबीर सिंह गिल को खडूर साहिब से कांग्रेसी सांसद जसबीर सिंह डिंपा का भाई होने के कारण हटाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *