Punjab News : पत्नी से ही धोखाधड़ी करने वाले CT Group के वाइस चेयरमैन हरप्रीत पर FIR दर्ज, चर्चा का विषय बना… पढ़ें क्या लगे थे आरोप
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/मोहाली/जालंधर। महानगर जालंधर में बड़े शिक्षण संस्थान CT Group के वाईस चेयरमैन हरप्रीत सिंह पर पत्नी से धोखाधड़ी करने पर विभिन्न धाराओं (IPC 420,406) के तहत जालंधर के NRI पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। हरप्रीत का पत्नी से तलाक हो चुका है। इस मामले के दर्ज होने की खबर के बाद पंजाब के कारोबारी और एजुकेशनल जगत में काफी दिलचस्पी बढ़ गई है।

दिलचस्पी इस लिए क्योंकि करोड़ो की संपत्ति के मालिक माने जाते इस ग्रुप के वारिस पर खुद की ही पत्नी ने करीब 12 लाख रूपये की जालसाजी के गंभीर आरोप लगाए हैं। पूरे सबूतों के आधार पर सीरत कौर पुत्री गुरिंदरजीत सिंह निवासी सेक्टर 16 A, चंडीगढ़ मूल निवासी california, US ने अपने पति हरप्रीत सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी 246 R, मॉडल TOWN जालंधर के खिलाफ NRI विंग, मोहाली में शिकायत देकर कहा था कि उसने जुलाई 2014 में एक निजी कंपनी में 4 लाख रूपये निवेश किए थे जोकि मार्च 2020 में करीब 8 लाख मिलने थे।

CT Group के वाइस चेयरमैन ने पत्नी के जाली सिग्नेचर कर पैसे निकाले
सीरत ने अपने बयान में कहा कि 4 जनवरी 2024 को हरप्रीत सिंह ने धोखे से उसके जाली सिग्नेचर करके उस निवेश को रेडम कर प्राप्त राशि करीब 12.27 लाख को अपने JOINT अकाउंट में डाल लिया। जांच करने पर पता चला कि वह JOINT अकाउंट सीरत के नाम पर था जबकि उसने कभी भी खाता खोलने हेतू सिग्नेचर नहीं किए। उसके बाद उस राशि को हरप्रीत ने अपने एक दूसरे निजी बँक के पर्सनल अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया।
विदेश में बैठी थी सीरत, हरप्रीत ने कर दिया था कांड
सीरत ने अपनी शिकायत में खास बात यह बताई कि उस समय वह परिवार सहित US में थी, इंडिया में थी ही नहीं। सीरत ने अपनी शिकायत में कहा है कि हरप्रीत सिंह से उनका वैवाहिक केस चल रहा है और NRI सेल मोहाली में हरप्रीत के खिलाफ दिसंबर 2019 में FIR भी रजिस्टर है।NRI थाना जालंधर की पुलिस ने NRI विंग SAS नगर से मिले निर्देश के बाद की जांच उपरांत लीगल एडवाइजर NRI विंग की राय लेने के बाद फिलहाल IPC की धारा 406 और 420 (BNC 316/2, 318/4) के तहत केस दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार आरोपी अरेस्ट से बचने हेतू अंतरिम जमानत लेने के लिए प्रयास कर रहा है। बता दें कि आरोपी हरप्रीत सिंह CT ग्रुप के चेयरमैन सरदार चरणजीत सिंह चन्नी का बड़ा बेटा है।
सियासी दबाव में हुई FIR, तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया
ਮੇਰੇ ‘ਤੇ ਲੱਗੇ ਦੋਸ਼ ਪੂਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਬੇਬੁਨਿਆਦ ਹਨ ਅਤੇ ਸਿਆਸੀ ਦਬਾਅ ਹੇਠ ਐੱਫ.ਆਈ.ਆਰ. ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ ਹੈ | ਮੀਡਿਆ ਨੂੰ ਲੋਕਤੰਤਰ ਦੇ ਥੰਮ੍ਹਾਂ ਵਜੋਂ ਜਾਣਿਆ ਜਾਂਦਾ ਹੈ । ਇਹ ਮਹੱਤਵਪੂਰਨ ਹੈ ਕਿ ਕਹਾਣੀਆਂ ਅਤੇ ਸਾਰੇ ਤੱਥਾਂ ਦੀ ਪੁਸ਼ਟੀ ਕਰਨੀ ਬਹੁਤ ਜਰੂਰੀ ਹੈ ਅਤੇ ਕਹਾਣੀ ਦੇ ਸਾਰੇ ਪੱਖਾਂ ਨੂੰ ਨਿਰਪੱਖ ਤੌਰ ‘ਤੇ ਵਿਚਾਰਿਆ ਜਾਵੇ । ਮੈਂ ਮੀਡੀਆ ਨੂੰ ਬੇਨਤੀ ਕਰਦਾ ਹਾਂ ਕਿ ਰਿਪੋਰਟਿੰਗ ਵਿੱਚ ਸੱਚ ਅਤੇ ਅਸਲ ਮਾਮਲੇ ਨੂੰ ਦਰਸਾਇਆ ਜਾਵੇ ।
ਹਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ