Punjab News : गृह जिले में तैनात DC को इलेक्शन कमीशन ने हटाया, रिटायरमेंट के चलते एक ADGP और DIG का भी तबादला
पंजाब/चंडीगढ़/नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने पंजाब में पहला बड़ा एक्शन लेते हुए जालंधर के DC विशेष सारंगल और 2 पुलिस अधिकारियों को बदलने के आदेश जारी किए हैं। इनमें रोपड़ रेंज के ADGP जसकरन सिंह और बॉर्डर रेंज के DIG नरिंद्र भार्गव भी शामिल हैं। इनकी जगह नए अधिकारी नियुक्त करने के लिए 3-3 अधिकारियों का पैनल मांगा गया है।
शिकायत के आधार पर बदले गए DC जालंधर
एक शिकायत के आधार पर जालंधर के DC विशेष सारंगल को बदलने के आदेश जारी किए हैं। इस संबंधी जारी आदेश में कहा गया है कि उन्हें मौजूदा पोस्टिंग से हटाकर किसी अन्य जगह तब्दील किया जाए, जो कि उनका गृह जिला न हो। इसके साथ ही यह लिखा गया है कि यह तय किया जाए कि उन्हें जिले से कहीं बाहर लगाया जाए, जोकि जालंधर लोकसभा हलके में न हो।दोनों अधिकारी होने वाले हैं रिटायरइसके अलावा रोपड़ रेंज के ADGP जसकरन सिंह और बॉर्डर रेंज के DIG नरेंद्र भार्गव क्रमवार अप्रैल और जून 2024 में सेवामुक्त हो रहे हैं। दोनों की जगह नई तैनाती के लिए तीन-तीन अधिकारियों का पैनल मांगा है। नई तैनाती मौजूदा लोकसभा सीट के अधीन न हो।