Punjab News : इस सिटी में सुनसान जगह बैग में बंद मिली महिला की लाश… देखें
पंजाब हॉटमेल ब्यूरो। Punjab के अमृतसर में थाना सी डिवीजन के नजदीक बाग में से महिला की लाश मिली है। थाना सी डिवीजन की पुलिस के अनुसार विजय कुमार निवासी नजदीक दरगाह सकतरी बाग ने पुलिस को बताया कि स्थानीय सक्तरी बाग में एक लावारिस बैग में एक महिला की लाश पड़ी हुई है।
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लिया गया है। अभी तक पहचान नहीं हो पाई है । लाश को कब्जे में लेकर मौत के कारणों की जांच की जा रही है।