Punjab News: CM मान आज करेंगे दो बड़े काम… ऐसा पहली बार होगा; सीखेगा पंजाब तो बढ़ेगा पंजाब… पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। CM Punjab Bhagwant mann inaugurate two new project) पंजाब में पहली बार सभी 454 पुलिस थानो को मिलेगी नई गाड़िया। पहले फेज में 351 गाड़ियो को हरी झंडी दिखा चुके हैं मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्यमंत्री भगवंत मान फिलौर में सौंपेंगे पुलिस विभाग को गाड़ियां।

अब से पंजाब का कोई भी थाना ऐसा नहीं होगा जिसके पास नहीं होगा अपना वाहन। आधुनिक वाहनों से पंजाब से नशा खत्म करने और गैंगस्टर वाद से छुटकारा पाने में मिलेगी मदद।
सीखेगा पंजाब तो बढ़ेगा पंजाब

नौजवानों को स्किल्ड बनाने का पंजाब सरकार का नया उपराला। नौजवानों को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए मिलेगा। विश्व स्तरीय प्रशिक्षण आज लुधियाना में होगा वर्ड स्किल कैंपस ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन। मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे उद्घाटननौजवानों को रोजगार मिलने में मिलेगी सहायता।