Punjab News: लगेगी विकास कार्यों की झड़ी… निगम हाउस की बैठक की घोषणा, 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा; पेंडिंग प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिलेगी
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar Municipal corporation House meeting held on 20 March) जालंधर नगर निगम के नवनियुक्त मेयर 20 मार्च को पहली एमसी हाउस मीटिंग करेंगे। यह मीटिंग 20 मार्च गुरुवार को जालंधर के रेड क्रॉस भवन में होगी। आज यानी सोमवार को इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी साझा की गई है।

जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि नगर निगम हाउस की पहली मीटिंग 20 मार्च (गुरुवार) को दोपहर 3 बजे होगी।जिसमें सभी पार्षदों को दोपहर 2.30 बजे तक रेड क्रॉस भवन पहुंचने के लिए कहा गया है. इस बारे में जालंधर नगर निगम के मेयर विनीत धीर ने कहा है कि अधिकारियों के साथ मीटिंग करके साल 2025 और 2026 का बजट तैयार कर लिया गया है।

यह बजट शहर में लोगों को हो रही समस्याओं को देखते हुए बनाया गया है। ताकि हर इलाके की समस्या का जड़ से समाधान हो सके। आने वाले समय में सभी पेंडिंग कामों को जल्द पास किया जाएगा। ताकि लोगों को हो रही असुविधा को खत्म किया जा सके।