Punjab News: पंजाब से बाहर रहते सिखों की सुरक्षा को यकीनी बनाने हेतु “सिख तालमेल कमेटी” ने डीसी को दिया मांग पत्र
उत्तराखंड में सिख भाइयों से बुरी तरह मारपीट कर पगड़ी उतार घसीटा गया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी वायरल
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Sikh Talmel Commetti Members Meet DC Jalandhar on Uttarakhand Viral video) गत दिवस उत्तराखंड के ऋषिकेश में वही के काउंसलर की तरफ से बिना किसी कारण दो सगे सिख भाइयों की बुरी तरह से मारपीट की गई। एवं उनकी पगड़ी उतार कर उनको बुरी तरह से घसीटा गया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसके विरोध में जालंधर की सिरमौर संस्था “सिख तालमेल कमेटी” की तरफ से आज डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल को एक मांग पत्र सौंपा गया।

जिसमें उन्होंने पंजाब से बाहर रहने वाले सिखों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए मांग पत्र दिया गया। जिस पर करवाई करते हुए डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल की तरफ मांग पत्र भारत सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बोलते हुए सिख तालमेल कमेटी के प्रमुख के तेजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा, हरप्रीत सिंह नीटू, तेजिंदर सिंह संत नगर, विक्की सिंह खालसा, गुरदीप सिंह कालिया कालोनी ने कहा। कि यह घटना पहली बार नहीं हुई। आए दिन ऐसी घिनौनी घटनाएं की खबरों प्रकाशित होती रहती हैं।

उन्होंने कहा ऐसी घटनाएं सिखों समेत कम गिनती को डराने वह धमकाने की एक सोची समझी साजिश है। इससे भी दुर्भाग्य की बात यह है। कि अभी कुछ समय पहले जिस इलाके में कुदरती आफत के समय शरबत के भले के सिद्धांत को मुख्य रखते हुए, सिखों की तरफ से हर जरूरतमंद का हाथ पकड़ा गया था । उसी इलाके में ही सिखों को इस तरह से जलील करना अच्छी बात नहीं है ।
हम डिप्टी कमिश्नर के द्वारा भारत सरकार को कहना चाहते हैं । कि ऐसी घटनाओं हर सिख एवं अमन पसंद लोगों के मनों को अंदर से घायल करती हैं। बल्कि सिखों के अंदर बेगाने वाली भावना पैदा करती है। जिस से देश की एकता एवं अखंडता टूटने की संभावना बनी रहती है।
सिख इस देश में अमन से एवं शांति से रहना चाहते हैं, पर बार-बार सिखों को इस तरह से परेशान करने से उनके अंदर क्रोध पैदा होता है। हम श्री अकाल तख्त साहिब जी के जत्थेदार रघुवीर सिंह एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ,दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी एवं हरियाणा के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को अपील करते हैं। कि वह सिखों की सुरक्षा को पहल की आधार पर सुनिश्चित करें।ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो सके।
इस अवसर पर करमजीत सिंह नूर,पलविंदर सिंह बाबा ,अजीत सिंह, परमजीत सिंह, गुरविंदर सिंह परमार हाजिर थे।