Punjab News : किसानों को लेकर आईजी गिल का बयान आया सामने… कही यह बात, पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। IG Punjab headquarter sukhchain singh statement of farmers) किसानों की रिहाई को लेकर IG सूखचैन सिंह गिल का बयान800 किसानों को किया जा चुका है रिहापंजाब सरकार ने फैसला लिया है औरतों, जिनकी की उम्र 60 साल से ज्यादा है, जिन्हें कोई मेडिकल प्रॉब्लम है उन्हें भी रिहा किया जाएगा।

करीब 450 किसानों को आज किया जाएगा रिहाकिसानों के सामान चोरी होने के मामले पर पंजाब सरकार का सख्त रवैयातीन FIR की जा चुकी है दर्ज नोडल ऑफिसर SP जसबीर सिंह को किया गया नियुक्त 9071300002 पर किसान समान की कर सकते है शिकायत