Breaking Newsअपराध समाचारकपूरथलाचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

Punjab new : लिफ्ट देना Jalandhar के व्यक्ति को पड़ गया भारी… लिफ्ट लेकर पहुंचा घर, छीन लिया सबकुछ, पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar -अमृतसर हाईवे पर ढिलवां टोल प्लाजा के पास लिफ्ट लेने के बहाने आए लुटेरों ने पिस्तौल के दम पर एक व्यक्ति से उसकी स्कॉर्पियो कार लूट ली। इसके साथ ही लुटेरे कार चालक से उसका मोबाइल और 5 हजार रुपए की नगदी भी लूट ली। जिसके बाद उन्होंने व्यक्ति को एक सुनसान इलाके में पेड़ से बांधकर फरार हो गए।

लुटेरों ने पहले लिफ्ट मांगी, अमृतसर से सामान छोड़ Jalandhar लौट रहे थे

जालंधर के दीपनगर के रहने वाले रविंदर कुमार के मुताबिक रात 8 बजे वह स्कॉर्पियो गाड़ी में सामान छोड़कर अमृतसर से जालंधर वापिस आ रहा था। जब उसने ढिलवां टोल प्लाजा पार किया तो उसे एक व्यक्ति ने हाथ देकर गाड़ी रुकवाई और खुद को प्लंबर बताकर सुभानपुर तक ले जाने के लिए लिफ्ट मांगी।

थोड़ी आगे जाकर उसके साथी भी गाड़ी में बैठे

इसके बाद लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति ने थोड़ा आगे ले जाने के लिए कहा। थोड़ी दूर जाने के बाद ही उसके साथ 3-4 साथी भी गाड़ी में बैठ गए। गाड़ी में बैठते ही उन्होंने पिस्तौल निकाली और ताजपुर के रास्ते में शाल से लपेटकर पेड़ से बांध दिया और 5 हजार रुपए और मोबाइल समेत गाड़ी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद थाना ढिलवां के प्रभारी रमनदीप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस जांच कर रही है जल्दी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *