Punjab Municipal Election New : AAP ने जारी की Jalandhar के उम्मीदवारों की लिस्ट, इन बड़े चेहरों को यहां से मिला मौका!
कांग्रेस से AAP में शामिल अरुणा अरोड़ा, राजा-अनीता को अपने वार्ड, राजकुमार मदान को वार्ड नंबर 44 तो BJP से निष्कासित धीर-लूधरा भी उम्मीदवार
पूर्व डिप्टी मेयर बंटी, भाटिया दंपति को भी मिली टिकट, वार्डों में सत्ता के लिए दिखेगी दिलचस्प लड़ाई
पंजाब हॉटमेल, चंड़ीगढ़/जालंधर। Punjab Municipal Election ) पंजाब में निकाय चुनावों में जीत की प्रबल दावेदारों में शामिल आम आदमी पार्टी AAP ने बुधवार को जालंधर नगर निगम के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट से जालंधर की राजनीति में हलचल मचा दी है, क्योंकि आप ने उन बड़े नेताओं पर भी दांव खेला है जो हाल ही में दूसरी पार्टियां छोड़कर पार्टी में शामिल हुए।
जालंधर के पूर्व मेयर जगदीश राजा इस एक बड़ा नाम हैं, वहीं मॉडल टाउन में विकास के नाम से मशहूर अरुणा अरोड़ा को उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने आसपास के वार्डों के समीकरणों को भी साध लिया है।
जालंधर में नगर निगम चुनाव में अधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों की घोषणा भले ही आम आदमी पार्टी ने नहीं की है पर कई उम्मीदवारों के नाम लिस्ट में फ़ाइनल कर दिए गए है।
वार्ड नंबर 42 से रोमी वधवा, वार्ड नंबर 51 से सुभाष गोरिया, हरसिमरनजीत बंटी, मुकेश सेठी, राजकुमार राजू 44 नंबर, वार्ड नंबर 46 में तरसेम सरगोतरा ओर रजनीश की टिकट में पेंच फंसा है, वहीं वार्ड 43 टिक्का, को टिकट फ़ाइनल मिली है।
वार्ड नंबर 48 में पेंच फँसा हुआ है जिसमें लाडा को टिकट मिलनी लगभग तय है। वार्ड नंबर 54 से संदीप वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व डिप्टी मेयर बंटी, भाटिया दंपति को भी मिली टिकट।