Punjab Municipal Election New : AAP ने जारी की Jalandhar के उम्मीदवारों की लिस्ट, इन बड़े चेहरों को यहां से मिला मौका!
कांग्रेस से AAP में आए इन बड़े नेताओं पर पार्टी ने खेला बड़ा दांव, जिसकी सरकार… उसी का रहा है निगम में दबदबा, देखें आंकड़े
पंजाब हॉटमेल, चंड़ीगढ़/जालंधर। Punjab Municipal Election ) पंजाब में निकाय चुनावों में जीत की प्रबल दावेदारों में शामिल आम आदमी पार्टी AAP ने बुधवार को जालंधर नगर निगम के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट से जालंधर की राजनीति में हलचल मचा दी है, क्योंकि आप ने उन बड़े नेताओं पर भी दांव खेला है जो हाल ही में दूसरी पार्टियां छोड़कर पार्टी में शामिल हुए।
जालंधर के पूर्व मेयर जगदीश राजा इस एक बड़ा नाम हैं, वहीं मॉडल टाउन में विकास के नाम से मशहूर अरुणा अरोड़ा को उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने आसपास के वार्डों के समीकरणों को भी साध लिया है। वेस्ट में राजकुमार मदान, भाटिया दंपति, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी सहित कई ऐसे बड़े नेता हैं तो बड़े दावेदार है।
मॉडल टाउन में अरुणा अरोड़ा, वार्ड 44 से राजू मदान लडेंगे, इन नेताओं को भी साधा
जालंधर में नगर निगम चुनाव में अधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों की घोषणा भले ही आम आदमी पार्टी ने नहीं की है पर कई उम्मीदवारों के नाम लिस्ट में फ़ाइनल कर दिए गए है। वार्ड नंबर 42 से रोमी वधवा, वार्ड नंबर 51 से सुभाष गोरियाँ, हरसिमरनजीत बंटी, मुकेश सेठी, राजकुमार राजू 44 नंबर, वार्ड नंबर 46 में तरसेम सरगोतरा ओर रजनीश की टिकट में पेंच फंसा है, वहीं वार्ड 43 टिक्का, को टिकट फ़ाइनल हो चुकी है। वार्ड नंबर 48 में पेंच फँसा हुआ है जिसमें लाडा को टिकट मिलनी लगभग तय है। वार्ड नंबर 54 से संदीप वर्मा को टिकट मिल गई है।