Punjab municipal corporation election new : नामांकन का आखिरी दिन, दफ्तरों में दिन भर रहेगी रौनक; इन Candidates के पेपर हो रहे तैयार… पढ़ें और देखें
कांग्रेस के बाकी Candidates की लिस्ट का इंतजार, Municipal Election में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला…!
मनमोहन सिंह, पंजाब हॉटमेल (चंडीगढ़/जालंधर)। Punjab municipal corporation election ) पंजाब में नगर निगम, नगर कौंसिल और नगर पंचायत के चुनावों की सर गर्मी जोर पकड़ चुकी है। नामांकन का आज आखिरी दिन है और सभी बड़ी पार्टियों के बड़े-बड़े उम्मीदवारों के फॉर्म आज भरे जाएंगे। दिलचस्प है कि नामांकन के आखिरी दिन की अंतिम रात तक पार्टियों द्वारा उम्मीदवार अनाउंस किए गए।
पंजाब सहित जालंधर municipal corporation election में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है क्योंकि बड़े नेताओं के साथ विकास के मुद्दों की भी लड़ाई है। पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी AAP का खाता भी नहीं खुला था लेकिन इस बार टाप पर है। कई बड़े नेताओं के जाने के बाद कांग्रेस Congress पर 2017 का प्रदर्शन दोहराने की चुनौती होगी। वहीं भारतीय जनता पार्टी BJP को भी कम नहीं आंक सकते, शहरी एरिया में दबदबा कायम रखा है और इस बार भी परिस्थिति कुछ ऐसी ही हैं।
तो बड़े चेहरों और बिना प्रधान के निकाय चुनाव में उतर रही शिरोमणि अकाली दल की राह बहुत मुश्किल नजर आ रही है।