Breaking NewsChandigarhCityCrimeFeaturedIndiaPoliticsPunjab GovernmentPunjab Policeगुरदासपुरपंजाबराज्य समाचार

पंजाब के मंत्री हरभजन ईटीओ के काफिले का एक्सीडेंट: पायलट जिप्सी की स्विफ्ट से टक्कर, 5 घायल, 3 गनमैनों के सिर पर गंभीर चोटें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, गुरदासपुर/चंडीगढ़। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के काफिले का मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यह घटना कलानौर-गुरदासपुर रोड पर अड्डा नड़ांवाली के पास हुई, जब एक स्विफ्ट कार अचानक मंत्री के काफिले में घुस गई और पायलट जिप्सी से टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।हादसे में मंत्री के 4 गनमैन और स्विफ्ट चालक समेत कुल 5 लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना के समय मंत्री हरभजन ईटीओ खुद भी काफिले में मौजूद थे।

उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाकर घायलों की मदद के लिए अपनी टीम को निर्देश दिए और 108 एंबुलेंस के ज़रिए सभी को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, कलानौर भेजा गया।

एसएमओ डॉ. अत्री ने बताया कि घायलों में से 3 गनमैनों को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि एक को सीने में और एक को पीठ व गर्दन में चोट लगी है।

सभी को प्राथमिक उपचार के बाद गुरदासपुर सिविल अस्पताल रेफर किया गया है।बताया जा रहा है कि मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ उस वक्त दीनानगर में बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि बांटने जा रहे थे।

हादसे के बाद मंत्री ने मौके पर रहकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *