भारी बारिश से पंजाब बेहाल: 9 जिले बाढ़ की चपेट में, घग्गर का जलस्तर बढ़ा; सेना और NDRF राहत में जुटी
जालंधर और लुधियाना में घरों के अंदर और सड़कों पर चार से पांच फीट पानी भरा, बिजली सप्लाई बंद
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/अमृतसर/चंडीगढ़। पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात गंभीर कर दिए हैं। राज्य के 9 जिले—फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला—भीषण बाढ़ की चपेट में हैं। अब तक 1312 गांव प्रभावित हो चुके हैं।

जालंधर और लुधियाना में कई इलाकों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है। अमृतसर के अजनाला क्षेत्र में रावी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

वहीं, घोनेवाला गांव में धुस्सी बांध टूटने से 15 किलोमीटर का इलाका जलमग्न हो गया है। प्रशासन हाई अलर्ट पर है, क्योंकि बाढ़ का पानी अजनाला कस्बे तक पहुंच चुका है, जो अमृतसर एयरपोर्ट से केवल 10 किलोमीटर दूर है।

घग्गर नदी के जलस्तर में वृद्धि के चलते पटियाला में भी अलर्ट जारी किया गया है। यदि पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश तेज होती है, तो रावी, ब्यास और सतलुज नदियों में जलस्तर और बढ़ने की आशंका है।

सरकार ने राहत कार्यों के लिए NDRF की 11 टीमें तैनात की हैं, जबकि पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में सेना भी सक्रिय है।

अमृतसर में एक युवक और एक अन्य जिले में एक बुजुर्ग महिला को बचाया गया है।

सिंगर और एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा ने अजनाला के गांव नानकपुरा में पहुंचकर लोगों को राशन और पशुओं के लिए चारा वितरित किया।

इस आपदा पर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने भी चिंता जताते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की है।
