Punjab-Hariana News : प्यार में पहले घर वालों को मनाया… फिर ढाई फुट का दूल्हे से साढ़े तीन फुट की दुल्हन सुप्रीत ने रचाई शादी… देखें तस्वीरें
जालंधर में हुई शादी, कनाडा में रहती सुप्रीत कौर से हरियाणा के कुरुक्षेत्र से व्याह रचाने आए जसबीर
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। जिन्हें मिलना होता है पूरी कायनात भी उनके साथ होती है। यह कहावत हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले ढाई फुट के जसमेर सिंह उर्फ पोला मलिक और जालंधर की रहने वाले साढ़े 3 फुट की सुप्रीत कौर पर फिट बैठती है।

जो बीते दिन शादी के बंधन में बंध गए। सुप्रीत कौर कनाडा में रहती है। शादी के लिए वह अपने घर जालंधर में आई थी। दोनों ने शनिवार को जालंधर के गुरुद्वारा साहिब में फेरे लिए।

दोनों को सोशल मीडिया पर प्यार हुआ और एक-दूसरे की फैमिली से मिले। जब दिल मिल गए तो दोनों ने परिवार वालों को भी मना लिया।शादी के बाद डांस करते हुए के वीडियो सामने आए हैं। आ

ज, सोमवार को कुरुक्षेत्र में दोनों की रिसेप्शन पार्टी रखी गई है। दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। डेढ़ साल डेट करने के बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया।

पोला मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। उसके फेसबुक पर 17 हजार और इंस्टाग्राम पर साढ़े 5 हजार फॉलोअर हैं। पोला ने सोशल मीडिया पर खुद को हरियाणा का सबसे छोटा व्यक्ति लिखा है।