Breaking NewsChandigarhFeaturedIndiaPunjab Governmentअमृतसरजालंधरपंजाबपटियालाबठिंडाराज्य समाचारलुधियानाहोशियारपुर

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: दिवाली और विश्वकर्मा दिवस पर सरकारी छुट्टी, 16 और 23 अक्टूबर रहेंगी आरक्षित… अफसरों की मौज

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब सरकार ने त्योहारों के मद्देनजर अक्टूबर महीने की सरकारी छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान राज्य के सरकारी कर्मचारियों को चार दिनों की राहत मिलेगी। सरकार के आदेश के अनुसार, 20 अक्टूबर (दिवाली) और 22 अक्टूबर (विश्वकर्मा दिवस) को पूर्ण सरकारी अवकाश रहेगा।

इन दोनों दिनों में राज्य के सभी सरकारी दफ्तर, शैक्षणिक संस्थान और बोर्ड दफ्तर बंद रहेंगे।

इसके अलावा, 16 अक्टूबर को बाबा बंदा सिंह बहादुर के जन्मदिन, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा, और 23 अक्टूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गुरु गद्दी दिवस को आरक्षित छुट्टी (Restricted Holiday) घोषित किया गया है।

इन आरक्षित छुट्टियों के दौरान सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे, लेकिन कर्मचारी चाहें तो व्यक्तिगत रूप से छुट्टी ले सकते हैं।

पंजाब सरकार के नियमों के अनुसार, एक कर्मचारी को सालभर में केवल दो आरक्षित छुट्टियों की अनुमति होती है। राज्य में ऐसी करीब 40 आरक्षित छुट्टियां सूचीबद्ध हैं, जिनमें से कर्मचारी अपनी सुविधा के अनुसार दो चुन सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर, हाल ही में करवा चौथ के दिन भी आरक्षित छुट्टी थी। सरकारी दफ्तर खुले रहे, लेकिन अधिकांश महिला कर्मचारियों ने उस दिन अवकाश लेकर पारंपरिक रूप से त्योहार मनाया।

सरकार का यह फैसला त्योहारों के मौसम में कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आया है, वहीं कामकाज पर इसका असर न पड़े, इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *