कई जिलों में बदली ज़िम्मेदारियां: पंजाब सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया, 7 IAS और 1 PCS अधिकारी का तबादला

#PunjabGovernment #IASTransfers #PCSTransfer #PunjabNews #AdministrativeShuffle #GovernmentOrders
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब सरकार ने प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए सात आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी का तबादला किया है।
नए तबादलों के बाद कई जिलों और विभागों में अधिकारियों की जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण किया गया है, ताकि प्रशासनिक कामकाज को और प्रभावी बनाया जा सके।

