Punjab Good New : इस Panchayat में नशे के खिलाफ प्रस्ताव पास, नशेड़ियों का कराएंगे इलाज… बेटों को बचाने की कवायद!
तस्करों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ Panchayat ने खोला मोर्चा, नशा बेचने पर लगेगा 10 हजार जुर्माना
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़। (Punjab Good News ) Punjab के मोगा की एक Panchayat ने सहमति से नशे के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है। यदि गांव में कोई भी शख्स चिट्टा या ड्रग बेचता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव में कोई भी दुकानदार 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति को तंबाकू, सिगरेट और नशीली चीज नहीं बेचेगा।
उल्लघंना पर कानूनी कार्रवाई के साथ 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वाले की जमानत नहीं कराएगा और न आरोपी की सरपंच, पंच, नंबरदार या फिर गणमान्य द्वारा पहचान की जाएगी। यदि नशा तस्करों का कोई सियासी नेता या प्रशासन सपोर्ट करता है तो धरना लगाकर विरोध किया जाएगा।
बेटों को नशे से बचाने के लिए महिला सरपंच ने शुरू की मुहिम
गांव धूड़कोट रणसिंह की सरपंच करमजीत कौर (50) ने बताया कि पति खेतीबाड़ी के साथ हार्सफार्म चलाते हैं। गांव की आबादी 6 हजार है। उन्होंने कहा कि यूं तो गांव में विकास कार्य कराने के लिए बहुत सारे हैं, पर सबसे पहले यूथ को नशे के चंगुल से बचाना है। अक्सर युवाओं को नशे का टीका लगाए बेहोशी की हालत में देखा जाता है। पूछने पर पीड़ित लोग कहते हैं कि वह नशा निहाल सिंह वाला या दूसरे गांवों से लाते हैं। वेबस बिलखती माताओं को देखकर मन दुःखी होता है।
गांव की 5 बस्तियों में 100 से 150 युवा नशे की चपेट में हैं। अब मौका और पावर दोनों मिली है तो गांव को नशामुक्त कराने के लिए दिन-रात एक करूंगी। उन्होंने कहा कि वह पास प्रस्ताव लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पास जाएंगी और मांग करेंगी कि गांव में नशा रोकने में मदद की जाए। वहीं, नशेड़ियों का अस्पताल में इलाज कराएंगे।