Punjab : अर्जुन नगर रेलवे 40 क्वार्टर के भगवान वाल्मीकि Temple में हुआ उत्सव कमेटी पंजाब का भव्य स्वागत- जैम्स मट्टू
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। भगवान वाल्मीकि प्रगट दिवस को लेकर पुरे Punjab में भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी के वाल्मीकि समाज को समर्पित कार्यक्रमों की चर्चा वाल्मीकि समाज में जोरो पर है। इसी उपलक्ष्य को लेकर अर्जुन नगर रेलवे 40 क्वार्टर के वाल्मीकि मोहल्ले के लोगों ने भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन भगवान वाल्मीकि मंदिर रेलवे 40 क्वार्टर के भगवान वाल्मीकि मंदिर में समूह मोहल्ला निवासियों ने भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी पंजाब के कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया।
भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी Punjab और ट्रस्ट उठा रहा होनहार बच्चों की पढ़ाई का खर्च: विपन सभरवाल
मीटिंग में मुख्य मेहमान भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी पंजाब के प्रधान एवं वाल्मीकि वेल्फेयर ट्रस्ट शक्ति नगर जालंधर के चैयरमैन विपन सभरवाल साथियों सहित शामिल हुए। अर्जुन नगर रेलवे 40 क्वार्टर के समूह वाल्मीकि भाईचारे ने उनका सरोपे डालकर स्वागत किया। संगत को सम्बोधित करते हुए पंजाब प्रधान विपन सभरवाल ने कहा कि भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी पंजाब एवं वाल्मीकि वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा वाल्मीकि समाज में जो गरीब बच्चे पढ़ाई में होनहार होते है और वह गरीबी के कारण अपनी स्कूल या कॉलेज की फीस नही दे सकते।
उनके लिए हमारी ट्रस्ट की ओर से हर संभव सहायता की जाती है। अगर समाज पर कही भी कोई ज्यादती करता है तो उत्सव कमेटी और ट्रस्ट के सदस्य उनका साथ देते है। इस लिए हम सभी को अपनी समाजिक एकता के लिए एक जुट होकर अपने धर्म का प्रचार प्रसार करना चाहिए।भगवान वाल्मीकि जी महाराज की शिक्षाओं के साथ लोगों को जोड़ना चाहिए ताकि वाल्मीकि समाज का जो बड़े स्तर पर धर्मांतरण हो रहा है उस पर रोक लगाई जा सके और वाल्मीकि समाज की एकता कायम रह सके।
भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर ऐसे होंगे कार्यक्रम, प्रधान ने बताया शैडयूल
उत्सव कमेटी के महा सचिव जातिन्दर निक्का ने उत्सव कमेटी एवं ट्रस्ट द्वारा भगवान वाल्मीकि महाराज के प्रगट दिवस के मुख्य समागमों के बारे में विस्तार से बताया। जिनमें 11 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे बिशाल बस यात्रा पावन वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर को संत समाज की अगवाही में प्राचीन अली मोहल्ला के भगवान वाल्मीकि मंदिर से रवाना की जाएगी। 16 अक्टूबर को जालंधर शहर में भव्य शोभा यात्रा दोपहर 2 बजे प्राचीन मन्दिर अली मोहल्ला से संत समाज की अगुवाई मे निकाला जाएगा। 17 अक्टूबर की रात 8 बजे पावन वाल्मीकि प्रगट दिवस एवं दीपमाला भगवान वाल्मीकि आश्रम शक्ति नगर में की जायेगी और उत्सव कमेटी द्वारा रखे समागमों में हिस्सा लेने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर अर्जुन नगर रेलवे 40 क्वार्टर के जैम्स मट्टू ने कहा की उत्सव कमेटी द्वारा वाल्मीकि समाज को जो प्रोग्राम दिए है। उसकी प्रशंसा सारा वाल्मीकि समाज ही नही बल्कि और धर्मो के लोग भी कर रहे है। हमारा सारा मोहल्ला उत्सव कमेटी के हमेशा से साथ है और उत्सव कमेटी के सभी प्रोग्रामों में बढ़ चढ़ कर भाग लेगा। इस अवसर पर गुलजार खोसला, राजीव गोरा, बाबा मट्टू, धर्म पाल गिल, रमेश कुमार तेजी, बंटी गिल, दीपक सभरवाल, प्रेयांशु मट्टू, गोरा, शिवा तेजी, अनिल भट्टी, पीटर, नीरज, काशु पेटी, अतुल पेटी, आलिशा हंस, साबर सभरवाल, रवि, चेतन नाहर, गौरव जीके, अभी सभरवाल आदि शामिल हुए।