पंजाब के सीएम अस्पताल में, AAP सरकार में महिला सहित दो डिप्टी सीएम लगाने की तैयारी…
AAP में अंदरखाते सक्रियता बढ़ी…
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की AAP सरकार में सबकुछ ठीक ठाक नहीं है। जहां सीएम अस्पताल में उपचारधीन है वहीं अगामी दिनों में दो बड़े चेहरे डिप्टी सीएम बनने जा रहे हैं। पंजाब के मंत्रीमंडल में एक महिला मंत्री है और अब डिप्टी सीएम पर प्रो बलजिंदर कौर के नाम पर विचार चल रहा है और बात फाइनल होने जा रही है। वहीं दूसरे डिप्टी सीएम हरपाल चीमा होंगे, जिसकी भी तैयारियां चल रही हैं।
आप में राज्यसभा सांसद संदीप पाठक पूरी ताकत लगाने जा रहे हैं ताकि अगामी 30 माह में आप की छवि को सुधारा जा सके। इसके लिए कई नए कदम उठाए जा रहे हैं। पंजाब में स्पीकर कुलतार संधवा का कद भी बढ़ने जा रहा है।हाल ही में मान की कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया गया है।
कैबिनेट में पांच नये चेहरे शामिल किए गए, जबकि चेतन सिंह जोड़ामाजरा और अनमोल गगन मान समेत चार मंत्रियों की छुट्टी कर दी गयी है। दरअसल, प्रो बलजिंदर कौर आप में दूसरी बार विधायक बनी है लेकिन नए विधायकों को मंत्री बना दिया गया, जिससे वह असहज महसूस कर रही थी लेकिन वह लगातार पार्टी के लिए खड़ी रही। अब पार्टी में काफी कुछ बदलने जा रहा है। आगे आगे देखिये होता है क्या ?