Punjab Cabinet के फैसले: सरकार की नई पहल… उद्योगपतियों के लिए बड़े फैसले और लैंड एन्हांसमेंट स्कीम सहित इन्हें मिली मंजूरी… पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। Punjab Cabinet Meeting in Chandigarh) कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सौंद ने हाल ही में कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने कैबिनेट में उद्योगपतियों के लिए बड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की उद्योगपतियों के लिए गहरी कमिटमेंट है और इस दिशा में सरकार ने कई कारोबारी, व्यापारी और उद्योगपतियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

इस दौरान पंजाब में कुल 52 फोकल पॉइंट्स की समस्याओं पर भी ध्यान केंद्रित किया गया, जिनका कुल एरिया 8 एकड़ है।इसमें सबसे अहम निर्णय लैंड एन्हांसमेंट स्कीम को मंजूरी देना था, जिसके तहत केवल 8 प्रतिशत की राशि भरकर प्लॉट का कब्जा दोबारा प्राप्त किया जा सकेगा।

इसके अलावा, पीएसआईसी ने फोकल पॉइंट्स के प्लॉट धारकों को यह सुविधा देने की मंजूरी दी है कि वे 8 प्रतिशत की राशि देकर अपने प्लॉट को अपने नाम करवा सकते हैं।इंडस्ट्रियल प्रमोटर्स के लिए दो महत्वपूर्ण वन टाइम सेटलमेंट स्कीम की भी मंजूरी दी गई है, जिसके तहत 1 जनवरी 2020 से पहले आवंटित प्लॉट का बकाया बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 8% ब्याज के साथ चुकता किया जा सकेगा। इसके लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तक रखी गई है।