Breaking NewsCrimePunjab Policeअमृतसरखंडूर साहिबचंडीगढ़देश-विदेशपंजाबफीचर्सराजनीति समाचारराज्य समाचार

Punjab Breaking News: MP अमृतपाल के साथी पप्पल प्रीत को डिब्रूगढ़ जेल से अमृतसर लेकर आई पुलिस… होगी पेशी

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, अमृतसर/चंडीगढ़। MP Amritpal Singh Friend reached Amritsar with Punjab Police) डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक और खदूर साहब से सांसद अमृतपाल सिंह के एक अन्य साथी पपलप्रीत पर एनएसए खत्म किए जाने के बाद शुक्रवार को पंजाब पुलिस उसे लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची।

एयरपोर्ट से आरोपी को सीधा पानी ले जाया गया और उसके बाद कोर्ट में पेश किया जाना है। अजनाला पुलिस की टीम पपलप्रीत सिंह को पंजाब लाने के लिए डिब्रूगढ़ गई हुई थी ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद पपलप्रीत को पंजाब लाया गया है उन्हें अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले के संबंध में दर्ज एफआईआर नंबर 39 के तहत गिरफ्तार किया गया।

अगले दिन अजनाला अदालत में पेश किया जाएगा। गौर हो कि जब पुलिस अमृतपाल सिंह को ढूंढ रही थी तो पपलप्रीत सिंह ही गिरफ्तार होने तक उसके साथ रहा था। आरोपी अमृत पाल सिंह के साथ विभिन्न शहरों से होता हुआ नेपाल की तरफ भाग रहा था। इस संबंधी उसकी कई फोटो और वीडियो भी जारी हुई थी।हरीश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *