Punjab Breaking: लाठीचार्ज कर शंभू बॉर्डर से किसानों को हटाया… इतने दिनों बाद खुला शंभू-अंबाला हाइवे, अब नहीं काटना पड़ेगा चक्कर; देखिये ताजा तस्वीरें
सरकार ने किसानों से दिल्ली में डेरा डालने की अपील की, किसान अपने लोगों का नुक़सान न करें
पंजाब हॉटमेल, राजपुरा/अंबाला। Shambhu border One lane of the highway opened) लगभग 400 दिनों से हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर जमे किसानों का धरना आखिरकार खत्म हो गया है।

इसके बाद वीरवार को पुलिस प्रशासन ने शंभू-अंबाला हाइवे को पूरी तरह से खोल दिया है। राजपुरा से अंबाला जाने के लिए शंभू बॉर्डर पर एक तरफ का रास्ता पूरी तरह से खोल दिया गया है।

उधर खबर सामने आई है कि पुलिस ने सैकड़ों किसानों को हिरासत में ले लिया और विरोध करने पर लाठीचार्ज किया। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया है।

सरकार ने किसानों से दिल्ली में डेरा डालने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब में सड़कें बंद होने से अपने लोगों का नुक़सान और परेशानी हो रही है।

उधर पटियाला के SSP (एस एस पी) नानक सिंह ने बताया कि पुलिस (Police) ने कोई बल प्रयोग नहीं किया और प्रदर्शनकारी किसानों ने सहयोग किया। अब रास्ता साफ होने के बाद जल्द ही यहां यातायात सुचारू किया जाएगा।
