Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारहिमाचल प्रदेश

Punjab Breaking: AICC के इंचार्ज और हिमाचल के सह-प्रभारी बिट्टू ने छोड़ी कांग्रेस, BJP ज्वाइन करेंगे! गृहमंत्री शाह के साथ बैठक

Spread the love

Punjab और हिमाचल की राजनीति के चर्चित चेहरे बिट्टू को राज्यसभा भेज सकती है BJP! हिमाचल सरकार फिर संकट में…. कई विधायक बिट्टू के संपर्क में

पंजाब/हिमाचल। Punjab और हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के इंचार्ज और हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी तेजिंदर सिंह बिट्टू ने कांग्रेस के सभी पदों और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और BJP में जाने की तैयारी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बैठक के बाद यह निर्णय लिया है। बिट्टू को भाजपा राज्यसभा सांसद बन सकती है।

BJP में जाने को तैयार तेजिंदर सिंह बिट्टू।

बिट्टू के कांग्रेस छोड़ने से हिमाचल सरकार एक बार फिर संकट में है। क्योंकि हिमाचल कांग्रेस के शहर प्रभारी रहते हुए बिट्टू के संपर्क में कई विधायक है जो कांग्रेस छोड़ सकते हैं जैसे हिमाचल में कांग्रेस की सरकार गिर सकती है।

हिमाचल में कांग्रेस सरकार गिराने की जिम्मेदारी बिट्टू के कंधों पर होगी, क्योंकि सह-प्रभारी रहते हुए उन्होंने सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। कांग्रेस को हिमाचल में सरकार बचाने के लिए एक बार फिर से जोर लगाना पड़ेगा जिसके लिए कांग्रेस ने विधायकों की किला बंदी शुरु कर दी है और उनसे लगातार संपर्क कर रहे हैं।

Letter Of Tejinder Singh Bittu.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *