Breaking NewsCrimePunjab Policeचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

Punjab Breaking: पूर्व मंत्री के घर ग्रेनेड अटैक… सोमवार देर रात हुआ, एजेंसियां जांच में जुटी; पढ़ें और देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर पर सोमवार देर रात आतंकी हमला हो गया। घटना सोमवार देर रात को घटीघटना के वक्त पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया अपने घर के अंदर सो रहे थे। उनके अन्य पारिवारिक सदस्य भी घर के अंदर ही थे।

पूर्व मंत्री के घर के अंगन में ब्लास्ट से काफी तबाही मचीसीसीटीवी से पता चला किएक आरोपी ने ई-रिक्शा से उतर कर हैंड-ग्रेनेड का लीवर निकालकर पूर्व मंत्री के घर के अंदर फेंका। जिसके बाद जोरदार ब्लास्ट हो गयाउन्हें पंजाब सरकार द्वारा 4 गनमैन अलॉट किए गए हैं।

कालिया के सुरक्षा इंचार्ज निशान सिंह हैं। सुरक्षा रात को उनकी कोठी में ही रहती हे। सीसीटीवी के मुताबिक वारदात रात को एक बजे के बाद हुई। कालिया की कोठी शहर के बीचो बीच है और एक मिनट की दूरी पर थाना है। सामने नगर निगम का कार्यालय है।

कमिश्नर पुलिस धनप्रीत कौर आला अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया। फारेंसिक टीमों को बुलाया गया है।

पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने बताया कि मुझे लगा कि सिर्फ जरनल ट्रांसफॉर्मर फटा है। मुझे किसी भी ऐसी चीज का अंदेशा नहीं था। मुझे एकदम से सोते वक्त धमक आई तो मेरे दिमाग में आया कि कहीं कुछ गरज रहा है। मैं फिर सो गया, मगर साथ ही लगते ढाबे से जब लोग आए तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा था जिसके बाद शोर मच गया और सुरक्षा में तैनात मुलाजिमों ने देखा कि शीशे व सामान टूटा पडा था।

घटना के वक्त कालिया, उनकी बहन और बहन के बच्चे घर के अंदर मौजूद थे। सुरक्षाकर्मी भी घर के अंदर ही मौजूद थे।पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर का कहना है कु मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज जांच की जा रही है।

आरोपियों का रूट खंगाला जा रहा है। साथ ही और जहां जहां सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत थी, वहां वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल ये ग्रेनेड है या कुछ और, इस पर फोरेंसिक टीमें जांच कर रही हैं। कई जगहों से हमने सीसीटीवी फुजेट कब्जे में लिए हैं। मामले की तहकीकात डीसीपी मनप्रीत ढिल्लों ने शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *