Punjab Big Breaking new : पंजाब में इस बड़े नेता पर गोली चलने की सूचना, राजनीतिक माहौल गर्माया
पंजाब हॉटमेल, अमृतसर/चंडीगढ़। Punjab के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शिरोमणि अकाली दल SAD के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल पर गोली चलने की सूचना के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है।
जानकारी के मुताबिक सुखबीर बादल पर जानलेवा हमलाहुआ है जिसमें वह बाल बाल बच गए। हमला किसने और क्यों करवाया इसका पता नहीं चल पाया है।
आरोपी का बुड़ैल जेल सुरंग कांड से भी नाम जुड़ा है वहीं दलजीत चीमा का बयान है आरोपी का सुखजिंदर रंधावा के साथ रिश्ता है। सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला करने वाला पकड़ा गया आरोपी नारायण सिंह चौड़ा एक पुराना आतंकवादी है चौड़ा लंबा समय तक जेल में रहा है और इसके ऊपर आदि दर्जन से अधिक विभिन्न आपराधिक मामले चलते रहे हैं चौड़ा आरडीएक्स के मामले में भी विचार दिन चल रहा है