Breaking Newsअंबालाएग्रीकल्चरचंडीगढ़जालंधरनई दिल्लीपंजाबपटियालाबिजनेसराज्य समाचारलुधियानाहरयाणा

Punjab Band Live: एमएसपी और डल्लेवाल के समर्थन में पंजाब बंद, सफर करने से बचें, ट्रेन-बसें नहीं चलेंगी… देखें तस्वीरें

Spread the love

जरूरी काम होने पर ही घर से निकले, हाईवे पर किसान गाड़ियां लगातार बैठे; सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही चलेंगी

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/नई दिल्ली/जालंधर। किसान नेता डल्लेवाल के मरणव्रत के समर्थन और पंजाब में फसलों की MSP समेत 13 मांगों को लेकर किसानों ने आज पंजाब बंद बुलाया है। शाम 4 बजे तक बस, रेल, ऑटो और टैक्सी नहीं चलेंगी। बंद को धार्मिक व सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों, व्यापारियों और जत्थेबंदियों ने समर्थन दिया है। बंद का असर सुबह से ही दिख रहा है और लोग भी परेशानियां से बचने के लिए घरों से कम ही निकल रहे हैं।

विभिन्न किसान संगठनों के द्वारा रेल रोको आन्दोलन के कारण 163 ट्रेनों को कैंसिल,19 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट, 15 ट्रेनों को शार्ट ओरिजीनेट, 15 ट्रेनों को विलंब तथा 09 ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा। रोककर चलाए जाने वाले ट्रेनों को ऐसे स्थानों पर रोका जाएगा जहाँ रेलयात्रियों को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े एवं उनको मूलभूत चाय पानी (खान-पान) की सुविधा मिलती रहे। रेलयात्रियों को प्रभावित ट्रेनों की जानकारी मिलती रहे, इसके लिए स्टेशनों पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार उद्घोषणा की जाएगी। स्टेशनों पर सभी पर्यवेक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक अपने मुख्यालय में ही रहेंगे ताकि यात्रियों को सभी सुविधाएं मिल सके I रेलयात्रियों की जानकारी हेतु ट्रेन रद्दीकरण, शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट, डायवर्टेड ट्रेनों की जानकारी बल्क मैसेज के द्वारा भी उपलब्ध कराई जा रही हैI इस दौरान बाजार और संस्थान भी बंद रहेंगे। हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं में कोई रुकावट नहीं आएगी। यदि किसी की कोई परीक्षा, इंटरव्यू, आदि है तो उसे भी नहीं रोका जाएगा। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ समेत सभी यूनिवर्सिटी ने आज होने वाले एग्जाम स्थगित कर दिए हैं। किसान नेताओं ने पंजाब बंद को कामयाब बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है। वहीं, सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।

पंजाब बंद: परीक्षाएं स्थगित, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने लिया फैसला; PU पहले ही कर चुकी

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने 30 दिसंबर 2024 को होने वाली परीक्षाओं के स्थगित करने का फैसला किया है। यह निर्णय किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए पंजाब बंद के समर्थन में लिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बात को स्पष्ट किया है कि बंद के कारण उस दिन निर्धारित सभी डिग्री परीक्षाएं (स्नातक स्तर की) नहीं होंगी। स्थगित हुई परीक्षाओं को अब 12 जनवरी 2025 से आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *