Punjab: देश के गृहमंत्री द्वारा गुरबाणी के पाठ संबंधी की टिप्पणी अति निंदनीय- सिख तालमेल कमेटी
पंजाब हॉटमेल जालंधर/चंडीगढ़ । भारत देश के गृहमंत्री की ओर से राज्यसभा में भाई अमृतपाल सिंह का नाम लिए बिना जिस तरह से व्यंग्मय तरीके से तंज कसा गया है। उसकी जितनी भी निंदा की जाए। वह कम है ।उन्होंने राज्यसभा में बोलते हुए कहा। कि कुछ लोग पंजाब में भिंडरावाला बनना चाहते थे।

आज वह असम जेल में बैठकर पाठ कर रहे हैं। इस तरह का गैर जिमेंराणा बयान देने से पहले, उनको सिखों की कुर्बानियां एवं सिखों के इतिहास को याद कर लेना चाहिए था।
सिख तालमेल कमेटी के प्रमुख तेजिंदर सिंह परदेसी ,हरपाल सिंह चड्ढा, हरप्रीत सिंह नीटू, तेजिंदर सिंह संत नगर, गुरविंदर सिंह सिद्धू ने एक बयान में कहा है। कि संत जरनैल सिंह भिंडरावाले सिख काम के 20वीं सदी के महान शहीद एवं योद्धा हुए हैं। उन्होंने धर्म की आन बान व शान के लिए खुद को कुर्बान कर दिया। उनके जैसा ना कोई हुआ है ना कोई होगा।
भाई अमृतपाल सिंह ने कभी भी अपने आप की तुलना संत जी से नहीं कि । इस तरह का बयान देकर देश के गृहमंत्रियों ने सिखों के प्रति अपनी सोच बताई है। असल में जो भी सिख कोम की चढ़दीकला एवं प्रचार प्रसार की बात करता है। उसमें से हुकूमत को संत जरनल सिंह भिंडरावाला नजर आता है।
बाकी जो आप पाठ की बात कर रहे हैं। जो भी गुरसिख गुरु साहिब की गुरबाणी को प्यार करता है ।वह जिस भी अवस्था में हो वह गुरु साहिब द्वारा उच्चारण गुरबाणी का पाठ करता है। अगर आपको परमात्मा उच्च पदवी पर बिठाया है। तो आपको उसे पदवी का मर्यादा को ध्यान में रखकर ही कोई बयान देना चाहिए। इस तरह की भाषा का प्रयोग करना सही नहीं है।
हम आस करते हैं। कि आप जब भी गुरबाणी का कोई भी शब्द बोलोगे ।तो उसे सत्कार से बोलोगे। इस अवसर पर गुरदीप सिंह कालिया कॉलोनी, विक्की सिंह खालसा, कमलजीत सिंह हैप्पी, बलदेव सिंह चहल, त्रिलोचन सिंह संत नगर,
सतपाल सिंह सिद्दीकी, हरजोत सिंह लकी, गुरविंदर सिंह सिद्धू ,अमनदीप सिंह बग्गा, हरपाल सिंह पाली चढ़ा, गुरविंदर सिंह नागी, हरप्रीत सिंह रोबिन, सनी ओबेरॉय, अरविंदर सिंह बबलू, प्रभजोत सिंह ,लखबीर सिंह लकी, हरप्रीत सिंह सोनू, पलविंदर सिंह बाबा, त्रिलोचन सिंह भसीन उपस्थित थे