जालंधर में सरेआम भिड़ंत: सैनेटरी कारोबारी और प्रॉपर्टी डीलर में पैसों को लेकर मारपीट, वीडियो वायरल
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। बस्ती बावा खेल इलाके में सैनेटरी कारोबारी और प्रॉपर्टी डीलर के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर जोरदार झगड़ा हो गया। दोपहर में हुए इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में दोनों को एक-दूसरे पर थप्पड़ और लात-घूंसे बरसाते देखा जा सकता है। झगड़ा करीब पांच मिनट तक चला, जिसके बाद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

सैनिटरी कारोबारी विशाल गुप्ता ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी प्रॉपर्टी डीलर वहां पहुंचा और अचानक हमला कर दिया। गुप्ता के अनुसार, करवाचौथ वाले दिन से दोनों के बीच जुबानी तकरार चल रही थी, जो आज मारपीट में बदल गई।