PSEB का बड़ा फैसला: बोर्ड परीक्षाओं का पैटर्न बदला, इतने फीसदी बढ़ेगी मुश्किल प्रश्नों की संख्या… 100 प्रतिशत अंक आने पर लिया फैसला; पढ़ें
#PSEB #PunjabEducation #BoardExams #ExamPatternChange #EducationNews #StudentsAlert #PSEBUpdates #PunjabNews #EducationReforms #PSEBExamPattern #StudentsUpdate #SchoolNews #BreakingEducation News
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/मोहाली/लुधियाना। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से बोर्ड परीक्षाओं का पैटर्न बदलते हुए उनका डिफिकल्टी लेवल बढ़ा दिया है। अब 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रश्नपत्रों में आसान प्रश्नों की संख्या 10% घटेगी, जबकि मुश्किल प्रश्न 10% बढ़ जाएंगे।

बोर्ड के नए दिशा-निर्देश शिक्षा विभाग और निजी स्कूलों तक पहुंचा दिए गए हैं। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार यह बदलाव प्रश्नपत्रों को अधिक व्यावहारिक, विश्लेषणात्मक और गुणात्मक बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
नए पैटर्न के अनुसार छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाओं में उच्च स्कोर हासिल करना पहले से कठिन होगा।
स्टूडेंट्स की तैयारी में बड़ा बदलाव
अब सिर्फ टेक्स्टबुक एक्सरसाइज के प्रश्न याद करके काम नहीं चलेगा।क्योंकि—25% प्रश्न अब चैप्टर के बीच से पूछे जाएंगेस्टूडेंट्स को पूरा चैप्टर पढ़ना अनिवार्य होगा।
टीचर्स के लिए नए निर्देश
शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि छात्रों को रटने की बजायपूरा चैप्टर पढ़ाया जाएनए पैटर्न के अनुसार अभ्यास करवाया जाएअध्यापक स्वयं भी अतिरिक्त प्रश्न तैयार करें।
100% अंक आने पर उठे सवाल—अब बदला पैटर्न
पिछले सालों में कई छात्रों के 100% अंक आने के कारण बोर्ड के एग्ज़ाम पैटर्न पर सवाल उठे थे। इसी वजह से अब प्रश्नपत्रों का स्तर बदला गया है।
PSEB द्वारा किए गए प्रमुख बदलाव
🔹 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में कटौती।
पहले: 40% ऑब्जेक्टिवअब: सिर्फ 25% ऑब्जेक्टिव
🔹 75% प्रश्न एक्सरसाइज से, 25% चैप्टर के बीच से।
एक्सरसाइज आधारित प्रश्न: 75%बीच से उठाए गए प्रश्न: 25%
🔹 डिफिकल्टी लेवल में बड़ा परिवर्तन
पुराना पैटर्न: 40% आसान40% औसत20% मुश्किल।
नया पैटर्न: 30% आसान40% औसत30% मुश्किल।
यह बदलाव छात्रों की समझ, विश्लेषण और अवधारणाओं पर पकड़ को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है। नए पैटर्न से आगामी बोर्ड परीक्षाएं काफी चुनौतीपूर्ण होंगी।
