Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरताजा खबरपंजाबशिक्षासाहिबजादा अजीत सिंह नगर

PSEB New Guidelines: साइंस और मैथ शिक्षकों का बोझ कम, Students पर फोकस

Spread the love

PSEB विद्यार्थियों की पढ़ाई व फाइनल परीक्षा को सजग, 15 फरवरी से प्री बोर्ड एग्जाम लगभग तय

मोहाली/जालंधर। Directorate of School Education (Secondary) PSEB द्वारा विद्यार्थियों की पढ़ाई व फाइनल परीक्षा पर खास फोकस है। जिसको ध्यान में रखते हुए समूह जिला शिक्षा अधिकारी (DEO’s) पंजाब को एक लेटर जारी किया है। जिसमे निर्देश दिये गये कि साइंस एवं गणित (मैथस) शिक्षकों को अलग अलग फण्डस का प्रभारी नहीं बनाया जाये।

PSEB की प्रतीकात्मक फोटो।

इन विभागों की जिम्मेदारी का नहीं डालेगा अतिरिक्त बोझ

PSEB ने कहा कि School’s में पदस्थ विज्ञान एवं गणित शिक्षकों को विद्यालयों में विभिन्न फंडस जैसे समामेलित फंडस, खेल फंड और सामग्री का प्रभारी बनाया गया है। शिक्षा निधि इत्यादि जिसके कारण छात्रों की शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। क्योंकि विज्ञान और गणित ऐसे विषय हैं जो शिक्षकों से निरंतर और निरंतर ध्यान देने की मांग करते हैं और इन विषयों में प्रैक्टिकल गतिविधियां और एक्सपेरिमेंट भी शामिल हैं।

एक कार्यक्रम के दौरान PSEB से स्टेट अवार्ड पाने वाले टीचर कुलविंदर सिंह गाखल को सम्मानित करते डीसी जालंधर विशेष सारंगल।

PSEB का परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट पर रहेगा खास फोकस

विभाग लिखा है कि विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों को अपने विषय से संबंधित निधि के अलावा किसी अन्य फण्डस, जैसे समामेलित फण्डस, खेल फंडस, सामग्री शिक्षा फंडस आदि का प्रभारी नहीं बनाया जाये, ताकि विज्ञान और गणित पढ़ने वाले छात्रों को नुकसान नहीं होना चाहिए। इन निर्देशों का सावधानीपूर्वक अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *