राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जालंधर दौरा आज, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बदली; जालंधर-कपूरथला ‘No Fly Zone’ पढ़ें
NIT जालंधर कार्यक्रम के चलते कई मार्गों पर भारी वाहनों की एंट्री बंद, देहात और पुलिस कमिश्नरेट अलर्ट
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आज एनआईटी जालंधर दौरे को लेकर जालंधर शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। वहीं जालंधर-कपूरथला ‘No Fly Zone’ रखा गया है।

पुलिस कमिश्नरेट जालंधर ने नागरिकों और वाहन चालकों के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान जारी करते हुए कई प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है, ताकि राष्ट्रपति का कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।

पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक नक्शे के अनुसार कैंट, लांबड़ा, जंडू सिंघा, भोगपुर, आदमपुर, पठानकोट बाईपास और करतारपुर जैसे मुख्य मार्गों पर राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार के भारी वाहन का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
हालांकि शहर के अन्य मार्गों—नकोदर, जंडियाला, फगवाड़ा, नवाशहर, लुधियाना, अमृतसर, मोगा और लोहीयां साइड—पर यातायात सामान्य रूप से जारी रहेगा।
पुलिस कमिश्नरेट ने भारी वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे पूर्व-निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें और प्रतिबंधित रास्तों की ओर न जाएं।
आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, प्रशासन द्वारा जारी ट्रैफिक नक्शे के अनुसार यात्रा करें और किसी भी असुविधा की स्थिति में संयम बनाए रखें।
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और पूरे ट्रैफिक सिस्टम पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
#PresidentVisit #DroupadiMurmu #JalandharNews#NITJalandhar #TrafficAlert #JalandharTraffic#PunjabNews #SecurityAlert
