Breaking Newsउत्तर प्रदेशचंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारविधानसभा उपचुनाव 2024

Politics : SAD ने दो बार की पार्षद सुरजीत कौर को बनाया Candidate, पंथक वोटरों को साधने की कोशिश, गुटबाजी भी थमेगी

Spread the love

बसपा में 25 साल से सेवा कर रहे लाखा Candidate, ये जिंदगी का पहला इलेक्शन, कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा

सभी पार्टियां कर चुकी हैं Candidate घोषित, आज नामांकन दाखिल करेंगे आप, कांग्रेस और अकाली दल के उम्मीदवार

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल (बादल) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी अपने Candidate का ऐलान कर दिया है। अकाली दल ने दो बार की पार्षद रह चुकी सुरजीत कौर को उम्मीदवार बनाया है। वह स्व. जत्थेदार प्रीतम सिंह की पत्नी है। सुरजीत कौर समाजसेवा के कामों के चलते खास पहचान रखती हैं।

पिछले कुछ समय से सुजीत कौर राजनीति से दूर हो गई थी। अकाली दल में कई नेता टिकट के चाहवान थे और बीते कल कांग्रेस ने अंदर खाते अकाली दल से टिकट मांग रहे दो वरिष्ठ नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। अकाली दल ने की ओर सुजीत कौर को उम्मीदवार बनाने की दूसरी वजह भी है क्योंकि पार्टी को टूट कर सता रहा था। पार्टी के शहरी प्रधान कुलवंत सिंह मन्नण और यूथ अकाली दल के प्रधान रहे सुखविंदर सिंह राजपाल के कारण पार्टी दो गुटों में बट गई थी।

अगर किसी एक पक्ष के नेता को टिकट की जाती तो इसका नुकसान हो सकता था। जालंधर में वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिए इनपुट और पार्टी विधान सुखवीर बादल द्वारा बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी जो उम्मीदवार के साथ अंदरुनी गुटबाजी पर भी नजर रख रही थी उसकी रिपोर्ट के बाद ही टिकट की घोषणा की गई। लेकिन सूत्रों की मानें तो सुरजीत कौर राजपाल गुट की कैंडिडेट मानी जा रही हैं।

बसपा प्रत्याशी बिंदर लाखा ने किया नामांकन, बोले- पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरेंगे

बहुजन समाज पार्टी की ओर से जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किए गए बिंदर लाखा ने वीरवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर बसपा प्रदेश प्रभारी विधायक डाॅ. नछत्तर पाल, प्रदेश महासचिव एडवोकेट बलविंदर कुमार और चौधरी गुरनाम सिंह भी मौजूद रहे।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बिंदर लाखा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाकर जो भरोसा जताया है, उस पर वह खरा उतरेंगे और जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करेंगे। इस बीच, बसपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. नछत्र पाल विधायक एवं प्रदेश महासचिव एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस और आप ने हमेशा झूठे नारे लगाकर लोगों के वोट तो लिए हैं, लेकिन कभी लोगों की भलाई के लिए काम नहीं किया।

उन्होंने कहा कि जालंधर वेस्ट सीट से जीत हासिल करने के लिए बीएसपी नेता और कार्यकर्ता मैदान में उतर गए हैं। बहुजन समाज पार्टी के पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा प्रभारी रणधीर सिंह बैनीवाल ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि पार्टी ने जालंधर पश्चिम का विधानसभा उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती के नेतृत्व और लोकसभा जालंधर के कार्यकर्ताओं की राय के बाद यह निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *