Politics: पंजाब बीजेपी प्रधान जाखड़ ने जालंधर में पूर्व सीपीएस Avinash चंदर कलेर से मुलाकात की, रविदासियां समाज की मांगों को लेकर की चर्चा
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर रखना प्रंशसनीय-Avinash
आदमपुर से वाराणसी बनारस की सीधी फ्लाईट की मांग
जालंधर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने जालंधर दौरे के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री Avinash चंदर क्लेर के घर जाकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने देश में राममयी होते वातावरण व पंजाब के संदर्भ में उसके पड़ने वाले प्रभाव पर भी चिंतन किया।
अविनाश चंद्र ने इस बात पर बेहद खुशी जताते हुए अयोध्या नगरी में बने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर रखे जाने को केंद्र सरकार का प्रशंसनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज की कोई इस प्रकार की मांग न होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने खुद ही इस प्रकार की पहलकदमी करके जहां रामायण-श्रीराम व रामायण रचयिता ऋषि वाल्मीकि का अयोध्याजी के साथ संबंधों को व्यावहारिक रूप देते हुए एक शुभ कार्य किया है। संपूर्ण दलित समाज व भगवान वाल्मीकि जी के नाम लेवाओं में इसका बेहद सकारात्मक संदेश गया है। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि का विषय अब विवाद का नहीं बल्कि उल्लास का प्रतीक बन गया है। दोनों नेताओं में रविदासी समाज की बकाया समस्याओं के मामले को लेकर भी चर्चा हुई।
जाखड़ ने बातचीत के दौरान काशी बनारस में 800 करोड़ की लागत से बने रविदास धाम का भी जिक्र किया तथा दिल्ली तुगलकाबाद वाले मंदिर का मसला भी मोदी जी की अध्यक्षता में ही हल हुए हैं। दोनों नेताओं ने रविदासी बिरादरी की मांगों पर चर्चा की तथा उनके निवारण पर भी विचार किया गया। खास तौर पर गुरु रविदास जी के पावन स्थल वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आदमपुर से वाराणसी के लिए सीधी फ्लाईट चलाने की मांग भी शामिल है।